ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से खिलाड़ियों का जत्था 2 दिसंबर को विभिन्न जगहों के स्कूलों में खेल के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या स्तुति सिंहा ने बताया कि 3 एवं 4 दिसंबर को दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय खेल समारोह के तहत विद्यालय से 67 खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में जैसे- खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, योग एवं मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लिए है।
बताया कि डीएवी ललपनिया, बोकारो सेक्टर चार, पुंदाग, रांची, बी आर एल भण्डारीदह के लिए रवाना हुए । प्राचार्या सिंहा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना एवं जीत की अग्रिम बधाई दे कर रवाना की।
मौके पर शिक्षक सुधीर कुमार, हलधर महतो, योगेंद्र प्रताप, मुरारी कुमार बरनवाल, राजीव कुमार चौबे, अजय कुमार तिवारी, रकीबुल इस्लाम, मोहम्मद असगर अली, काजल कुमारी बोस, सुभम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
188 total views, 1 views today