प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा स्थित जिला मत्स्य कार्यालय से 16 सितंबर को 30 प्रशिक्षणार्थियों का दल प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर केंद्रीय मत्स्य प्रशिक्षण संस्थान साल्ट लेक कोलकाता के लिए प्रस्थान किया।
जानकारी के अनुसार साल्ट लेक स्थित प्रशिक्षण संस्थान में सभी प्रशिक्षणार्थी सात दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण 17 से 23 सितंबर तक होना है। मत्स्य प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को नया तालाब निर्माण, मछलियों में होने वाली बीमारियां, मत्स्य पालन में परिपूरक आहार का प्रयोग, मत्स्य बीज उत्पादन विपणन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बताया जाता है कि सारण जिला के हद में विभिन्न प्रखंडों से जाने वाले प्रशिक्षणार्थियों में अशोक कुमार (मढ़ौरा), मनदेव चौधुर (बनियापुर), कमलेश राम (तरैया) इत्यादि शामिल हैं।
टीम रवानगी के अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार, मत्स्य विकास पदाधिकारी राजू कुमार, कनीय अभियंता श्रवण पंडित आदि उपस्थित थे।
122 total views, 2 views today