गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। महाशिवरात्रि के अवशर पर पूरे वैशाली जिले में स्थित सभी शिव मंदिरों को वशेष रूप से सजाया गया। जगह जगह शोभा यात्रा निकाली गई।
महा शिवरात्रि के अवसर पर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर महादेव बाबा पतालेश्वर नाथ मंदिर परिसर से निकलने बाली महादेव की बारात की झांकी जिलेवासियों के लिये पूर्व से ही आकर्षण का केंद्र रहा है। इस वर्ष भी नगर महादेव की बारात मंदिर परिसर से प्रातः 10 बजे निकली। सबसे आगे नगर महादेव बैलगाड़ी पर सवार होकर आगे आगे निकले। पीछे से बैंड बाजा और झांकियो का रेला निकला।
ज्ञात हो कि, गत 30 वर्षो से नगर महादेव के कोचबान बनते आ रहे वर्तमान गृह राज्यमंत्री भारत सरकार नित्यानन्द राय। इस बार भी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय महादेव के कोचबान बने।
इस बार महादेव की बारात को देखने के लिए हाजीपुर शहर के अलावे गांव देहात से लाखों रहिवासी आए थे। जिले के 30 के करीब बैंड बालो के अलावे 75 झांकिया बारात में शामिल थी।
भीड़ का आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे निकली शिव बारात की अंतिम झांकी संध्या 7 बजे 4 किमी की यात्रा तय कर कचहरी मैदान पहुंची। इस अवसर पर झांकियो के माध्यम से मनोरंजन के साथ अच्छा सन्देश देती हुई कुछ झांकिया भी दिखी। झांकी में पहली बार क्रेन और बुलडोजर पर सवार कलाकार चल रहे थे।
इस अवसर पर हाजीपुर रक्तवीर परिवार की ओर से स्माइल इंडिया के बैनर तले रक्त दान महादान के नारे से रक्तवीर प्रवीण कुमार अपने साथियों के साथ संदेश देते आगे बढ़ रहे थे।
329 total views, 2 views today