रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के सेक्टर चार मजदूर मैदान के समीप स्थित एलआईसी मैदान में आयोजित स्वदेशी खादी महोत्सव प्रदर्शनी अपने अंतिम पड़ाव पर है। इसका समापन आगामी 23 मार्च को होगा।
जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शनी में देश भर के 20 राज्यों के हस्तशिल्प कलाकार भाग ले रहे हैं, जिनकी हस्त निर्मित वस्तुओं को बोकारो वासी खूब पसंद कर रहे हैं। यहां जमकर खरीदारी हो रही है। खासकर लखनऊ की चिकनकारी कुर्तियां और साड़ियां, खुर्जा की क्रोकरी, भदोही के कारपेट, पिलखुआ की बेड शीट, मेरठ के खादी शर्ट व कुर्ते, झांसी की बेड शीट, कश्मीर की साड़ियां व सूट, जयपुर का मुखवास, शांति निकेतन बैग, सीतापुर की दरी, जयपुर एवं राजकोट की ज्वेलरी व मोजड़ी जूतियां और बनारस की साड़ियां मेला में विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।
प्रदर्शनी संचालक अनुराग मिश्रा ने 18 मार्च को बताया कि हैंडलूम की वस्तुओं पर 20 प्रतिशत और हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है। उन्होंने बोकारोवासियों से अपील की कि वे भारी संख्या में प्रदर्शनी में आएं, हस्तशिल्प कलाकारों की वस्तुओं को खरीदें और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।
ज्ञात हो कि, यह प्रदर्शनी हस्तशिल्प कलाकारों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है, जहां वे अपने उत्पादों को किफायती दरों पर बेच रहे हैं। जो आम बाजार की तुलना में काफी सस्ती है।
51 total views, 51 views today