ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित बांध प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर के निर्देशनुसार तेनु डैम का एक रेडियल गेट छठ पूजा को लेकर 17 नवंबर को खोला गया।
जानकारी के अनुसार तेनु डैम का एक रेडियल गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी मे पानी का बहाव बढ़ गया है। कार्यपालक अभियंता द्वारा 17 नवंबर को प्रातः 11 बजे से लेकर आगामी 20 नवंबर तक एक रेडियल गेट 25 सेंटीमीटर खुला रहेगा।
जिससे नदी में जल का प्रवाह 921.6322 क्यूसेक हो जाएगा। ज्ञात हो कि नदी मे पानी की कमी होने के कारण प्रत्येक साल डैम का एक फाटक खोला जाता है। जिससे नदी में पानी बढ़ जाता है। शासन द्वारा पूजा करने वालो से आग्रह किया गया है कि पूजा में सावधानी व सतर्कता बरते।
292 total views, 1 views today