फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)(Bokaro)। बोकारो जिला के हद में बालिडीह थाना के मांनगो पंचायत के भंडरडीह टोला निवासी अवधेश सिंह की पचास वर्षीया पत्नी सुमन सिंह ने किरासन तेल छिड़ककर 29 अक्टूबर को सुबह लगभग नौ बजे आत्महत्या कर ली।
मृतका के 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि उसकी माँ ने घर के अंदर जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर किरासन तेल छिड़कने के बाद माचिस से शरीर को जला डाले। उसने बहुत प्रयास के बाद जबरन दरवाजा खोलने की कोशिश की मगर तबतक देर हो चुकी थी। मौके पर उनकी मौत हो गई। बालीडीह थाना प्रभारी विमल लकड़ा ने पंचनामा के बाद शव को चास अनुमंडल भेज दिया। मौके पर मानगो मुखिया मंतोष सोरेन, उप मुखिया पियूष आचार्य, सुरेश सिंह, महिउद्दीन अंसारी, खुदानवाज अंसारी के साथ दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
प्रहरी संवाददाता/
246 total views, 2 views today