केबुल जलने से मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति ठप्प, सड़क पर बिखरा तार
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर शहर के विवेक-विहार मुहल्ला स्थित डेंटल क्लिनिक के समीप के पोल में 10 मई की देर संध्या अचानक शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। इससे पोल से सटे घर एवं आसपास अफरातफरी मच गया। धीरे-धीरे आग भयंकर रूप धारण कर लिया।
जानकारी के अनुसार आग लगने से मुहल्ला के विधुत वायर के साथ पोल में बंधा दर्जनों टेलीफोन एवं टेलीविजन केबुल भी धूं-धूं कर जलने लगा। स्थानीय रहिवासियों ने आग पर काबू कोशिश पाने की जी-तोड़ कोशिश की। बावजूद इसके आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच फायर बिग्रेड पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद रहिवासियों ने राहत की सांस ली।
आग लगने की घटना के बाद उक्त मोहल्ला सहित आसपास विधुत आपूर्ति पुरी तरह ठप्प है। सड़क पर नंगा तार बिखरा पड़ा है, जो खतरा को आमंत्रित कर रहा है। लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि आगलगी की इस घटना के घंटो बीत जाने के बाबजूद न कोई अधिकारी और न ही मिस्त्री घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सह विद्युत सुधार संघर्ष मोर्चा जिला संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने यथाशीघ्र जले केबुल को बदलकर बाधित विद्युत आपूर्ति शुरू करने एवं ट्रांसफार्मर पर से लोड घटाने को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं केबुल लगाने की मांग की है।
38 total views, 5 views today