घटना में कार सवार पांच लोगों की जिंदा जलने से हुई मौत
एस.पी.सक्सेना/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ बोकारो (Ramgarh Bokaro) राजमार्ग संख्या-23 स्थित चितरपुर प्रखंड के हद में लारी पनशाला पुल के समीप 15 सितंबर की सुबह तेज रफ्तार कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई।
इस भीषण दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही जिंदा जलने से मौत की सूचना है। वहीं बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
बताया जाता है कि महाराजा बस धनबाद से रांची की ओर जा रही थी, जबकि वैगनआर कार क्रमांक-BR01BD/6318 रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी। इस बीच लारी पनशाला पुल के पास कार और बस के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
देखते ही देखते दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में कार में फंसे पांचों लोगों की जिंदा जलने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी रहिवासियों के अनुसार इस दुर्घटना में सरासर बस चालक की गलती थी। हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि दुर्घटना के तुरंत बाद बस सवार लोगों ने किसी तरह बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। दुर्घटना में दोनों वाहनो में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते धूं-धूंकर जलने लगा।
इस भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से राहत कार्य में जुट गई है।
670 total views, 1 views today