गुरु मूर्ति गति चन्द्रमा, सेवक नैन चकोर कबीर वाणी व भजन में सराबोर मेला

निर्गुण व् निराकार राम नाम का बंट रहा प्रसाद,भजन प्रवचनों से गुंजायमान वातावरण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला में लगातार राम नाम-सतनाम का प्रसाद वितरण हो रहा है। साधु संतों के पंडालों में निर्गुण राम और सगुण राम नाम का प्रसाद लेने को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। संतों के प्रवचन और उनकी मीठी अमृत वाणी वातावरण में अमृत घोल रही है।

ज्ञात हो कि हरिहर क्षेत्र मेला साधु गाछी में कार्तिक पूर्णिमा पर्यन्त पांच दिवस तक साधु – संतों एवं भक्तों की ओर से आयोजित था। यहां संत सम्मेलन किया गया। तीर्थयात्रियों त्त भक्तगण ने भंडारा अगाध श्रद्धा से उसका रसास्वादन कर रहे है। शंख ध्वनियों की गूंज एवं जप, तप और होम से मेला क्षेत्र तपोभूमि के रुप मे तब्दील हो गया है। कहीं वेद वाणी का प्रसार-प्रचार हो रहा तो कहीं सिख धर्म के गुरुग्रंथ साहेब का बखान हो रहा है।

मेला में साधु गाछी का सिकुड़ता दायरा, मेला के आधी अधूरी तैयारी, आधारभूत सुविधाओं की कमी और थोड़ी बहुत नाराजगी के बावजूद साधु-संतों के बीच उत्साह की कोई कमी नहीं है। नारायणी नदी किनारे व् उसके आसपास उनका भजन कीर्तन एवं प्रवचन निरंतर जारी है।

मेला नखास में हरिहर नाथ द्वार के ठीक सामने सड़क से उत्तर आर्य समाज का वेद प्रचार मंदिर स्थित है।यहां स्वामी दयानंद द्वारा स्थापित आर्य समाज द्वारा प्रतिवर्ष वेद प्रचार-प्रसार शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार भी यहां वेद और वैदिक धर्म का प्रचार – प्रसार जोर -शोर से चल रहा है।

बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के पांच दिवसीय वैदिक प्रचार अभियान का बीते 14 नवंबर की संध्या कालीन बेला में वैदिक हवन के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के संरक्षक व सिक्कम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने वैदिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन भारत की अमूल्य धरोहर और संस्कृति वेद है। वेद ईश्वरीय वाणी है।

हिन्दुत्व की रक्षा के लिए उन्होंने मेला में आए दर्शकों से आर्य समाज से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज स्वामी दयानंद के बताए रास्ते पर चलकर आर्य समाज न सिर्फ राष्ट्र की रक्षा कर रहा है, बल्कि हिंदुत्व की भी रक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां हिन्दू घटे वह भाग भारत से अलग हो गया।

उन्होंने कहा कि आज आर्य समाज राष्ट्र रक्षा, राष्ट्रोत्थान कार्य, दलितोत्थान, मानव – मानव के बीच एकता के भाव का अनवरत प्रयास कर रहा है। मौके पर प्रतिनिधि सभा के रमेंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्यदेव प्रसाद, अशेक शास्त्री, संजय गुप्ता के अलावा सोनपुर स्थित आर्य समाज के प्रधान शर्मानंद सिंह, मंत्री राजकिशोर सिंह, गणेश सिंह, शंभु राय आदि उपस्थित थे। सत्य प्रकाश के वैदिक प्रचार भजन भी देर शाम तक गूंजता रहा।

सिख धर्म प्रचार कैंप में 556वां प्रकाश गुरु पर्व का आयोजन

तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव जी के 556वां प्रकाश गुरु पर्व पर आयोजित सिख धर्म प्रचार कैंप में भी गुरुवाणी सुनने के लिए तीर्थ यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोकसेवा आश्रम के प्रेक्षा गृह में प्रतिवर्ष शिविर का आयोजन होता है। मेला में सिख संतों का जुलूस आकर्षण का केंद्र बन जाता है।

बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष व लोकसेवा आश्रम के व्यवस्थापक संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा के मार्गदर्शन में यहां भक्तों व श्रद्धालुओं को भंडारा कराया जा रहा है। हाजीपुर-सोनपुर पुराने गंडक पुल के स्माइल गजेन्द्र मोक्ष स्मारक (गज -ग्राह चौक) से संत राम लखन पथ से काली घाट एवं हरिहरनाथ जाने वाली सड़क पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

इस पथ के दोनों किनारों के खाली पड़े जमीनों एवं स्थाई मठ-मंदिरों व छावनी और आश्रमों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ प्रवचन, भजन – कीर्तन सुनते दिख रहा है। इनमें वैष्णव धर्म के कबीर पंथ के सर्वाधिक शिविर व् पंडाल लगे है जहां कबीर की वाणी गूंज रही है।

सबसे पहले राष्ट्रीय कबीर पंथ वचन वंशीय संत सम्मेलन के पंडाल पर नजर पड़ती है। वैशाली जिले के अजीतपुर चांदे, मूसापुर पातेपुर, खीरा चक, महुआ, बुचौली, वैशाली के इस संयुक्त शिविर व पंडाल में सत नाम गूंज रहा है। गड़खा की कबीर साहेब के वाणी को अपने सुर ताल में गाकर शिविर में बैठें श्रोताओं को आध्यात्मिक सुख प्रदान कर रही थीं। गुरु मूरति गति चन्द्रमा, सेवक नैन चकोर, पलक पलक निरखत रहे गुरु मुरत की ओर … भजन पर भक्तगण, दर्शक व् श्रोतागण झूम उठे।

कबीर आश्रम मुस्तफापुर, मानिकपुर वैशाली के आचार्य मंहत रामप्रिय साहब, आचार्य मंहत सिंधु मुनि साहब की छावनी मे वर्तमान महंतश्री 108 सहज मुनि साहेब के मार्ग दर्शन में भजन कीर्तन और भंडारा जारी है। नवलखा मंदिर रोड में कष्टहरिया कबीर मठ में भी तंबू गड़ा है। सीतामढ़ी के स्व.महंत राम स्वरुप दासजी कुसमारी के छावनी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ जमी है।

भगताही आचार्य गद्दी बड़ी मठ धनौती सीवान के सोनपुर मेला स्थित मानव मोक्ष धाम के प्रांगण में ज्ञान यज्ञ एवं भंडारा चल रहा है। समस्तीपुर के संत कबीर आश्रम लक्ष्मीपुर के पंडाल में संत सम्राट कबीर प्रवचन और भंडारा भी चल रहा है।

रामानंदीय सह कबीर वैष्णव संघ का 75वां वार्षिक सम्मेलन नारायणी नदी किनारे कुम्हैनी घाट पर चल रहा है। सबलपुर हस्ती टोला रोड में काली घाट के पास कबीर दिव्य ज्योति धर्मलोक मानव सेवा संस्थान फुहिया गद्दी सिमरिया धाम एवं आध्यात्मिक सत्संग समारोह जारी है। काली घाट के पास लगे साधु संतों के शिविरों में भी भजन – कीर्तन और भंडारा चल रहा है।

 

 131 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *