एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। आदिवासी समुदाय के विभिन्न आदिवासी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल 4 जून को राज्य (State) के कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन से रांची (Ranchi) स्थित प्रोजेक्ट भवन में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने करमटोली चौक रांची स्थित केंद्रीय धुमकुड़िया स्थल में धुमकुड़िया भवन, लाईब्रेरी, कोचिंग सेंटर, म्यूजियम आदि के निर्माण के लिए प्राक्कलन राशि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अवगत कराया कि करमटोली धुमकुड़िया स्थल आदिवासी समाज का ह्रदय स्थल है। ज्ञात हो कि धुमकुड़िया स्थल पर सदियों से आदिवासियों की विभिन्न कार्यक्रम जेठ जतरा, सरहुल, कर्मा आदि त्योहारों सहित विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होता रहा है। इसलिए आदिवासी समुदाय के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए बृहद धुमकुड़िया का निर्माण हेतु इस मद में प्राक्कलन राशि को बढ़ाने की मांग की गयी है। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री एवं मांडर विधायक बंधु तिर्की, केन्द्रीय धुमकुड़िया अध्यक्ष सुनील टोप्पो, करम टोली सरना समिति अध्यक्ष सूरज टोप्पो, केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष बबलू मुंडा, आदिवासी जन परिषद अध्यक्ष प्रेम शाही मुंडा, धर्मवीर क्लब अध्यक्ष पंचम मुंडा, छोटानागपुर ब्लू क्लब अध्यक चंन्दन खलखो, लक्ष्मी नारायण मुंडा, अभय भुटकुंवर,अजय खलखो, बहादुर पाहन, जयसिंह लुकड़, शिवरतन मुंडा, डहू टोली सरना समिति, नगड़ा टोली सरना समिति एवं विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधि शामिल थे।
390 total views, 1 views today