कलस्टर पहुंचे मतदान कर्मी, तड़के बूथों में होंगे सक्रिय
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में 23 पंचायत के लिए कुल दस कलस्टर केंद्र (Cluster Center) स्थापित किए गये हैं। इसी क्रम में प्रखंड के हद में अंगवाली स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में 23 बूथों के लिए कलस्टर बनाये गये हैं।
जानकारी के अनुसार उक्त कलस्टर में अंगवाली उत्तरी पंचायत के लिए 13 बूथ एवं अंगवाली दक्षिणी पंचायत के लिये 10 बूथ के लिए बनाया गया है। अंगवाली उत्तरी के 13 वार्डों के मतदाताओं के सुविधा के लिए उनके नजदीकी विद्यालय भवनों व सामूदायिक भवन में स्थापित किये गये हैं।
इसी तरह अंगवाली दक्षिणी के दस वार्डो के मतदाताओं के लिए उनके नजदीकी विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए गये हैं। कलस्टर प्रभारी बतौर चार को प्रखंड कार्यालय द्वारा प्रतिनयुक्त किया गया है। जिसमें जन सेवक बरूण ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार, मो शफीक, सीआरपी सरोज कुमार आदि के नाम शामिल है।
बताया जाता है कि 13 मई के प्रातः से दोपहर तक सभी बूथों में व्यवस्था को सुदृढ़ कर लिया गया है तथा कलस्टर में संध्या को पहुंचे 92 मतदान कर्मी तथा प्रशासनिक कर्मी, अधिकारी, वाहन चालक आदि के भोजन तथा विश्राम की पर्याप्त व्यवस्था किया गया।
सांय काल पेटरवार बीडीओ (BDO) शैलेंद्र कुमार चौरसिया एवं सीओ (CO) ब्रजेश श्रीवास्तव अंगवाली सहित सभी कलस्टर की सारी व्यवस्था का अवलोकन कर संतुष्टि जताई।
343 total views, 1 views today