प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। लगातार एक सप्ताह से बिहार में प्रचण्ड गर्मी व् लू से बिहारवासी परेशान हाल हैं। वैशाली जिले में भी पिछले एक हफ्ते से पर रही भीषण गर्मी ने आम जनों को बेहाल कर दिया है। स्कूल कॉलेज के खुले रहने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि वैशाली जिले में इस बार न्यायालय मॉर्निंग नहीं किया गया, जिस वजह से न्यायालय आने वाले मोवक्कील और अधिवक्ताओं को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है। वैशाली जिले में तापमान 40 से 42 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक सप्ताह तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाएगा और भयंकर लू चलेगी।
जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को हाजीपुर में भीषण गर्मी और लू की चपेट में हीट स्ट्रोक से न्यायालय परिसर में एक मुव्ककील ने दम तोड़ दिया। वैशाली जिला के हद में बिदूपुर इलाके का एक व्यक्ति हाजीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में लू लगने की वजह से चक्कर खाकर गिर गया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गयी।
बताया जाता है कि उस व्यक्ति को न्यायालय परिसर में मौजूद मुव्ककीलों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्ञात हो कि, इस भीषण गर्मी में सिविल कोर्ट की कार्यवाही भी प्रभावित है। न्यायार्थी और वकील भी कम आ रहे हैं। न्यायालय में कार्य करने वाले वरीय अधिवक्ता लू के कारण न्यायालय कार्य से अपने को अलग रख रहे हैं। बताया गया है कि बहुत से अधिवक्ता भी लू के शिकार होकर बीमार पड़ गए हैं।
लेकिन जिला विधिक संघ के अध्यक्ष और सचिव के मनमाने रवैया की वजह से इस वर्ष न्यायालय का कार्य प्रातः कालीन नहीं हो सका, जिस वजह से न्यायालय कार्य में लगे अधिवक्ता और मुव्ककीलों को काफी परेशानी हो रही है।
655 total views, 1 views today