प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। जिला न्यायालय धनबाद में 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पीड़िता को दुर्घटना बीमा की राशि ₹99,40,039 लाख का चेक सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर धनबाद के वरीय अधिवक्ता बी. के. सिन्हा द्वारा पीके राय मेमोरियल कॉलेज के प्रोफेसर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा की विधवा बृजमनी शर्मा को दुर्घटना बीमा राशि का डेमो चेक सौंपा गया।
पीड़िता को ₹99,40,039/- (निनानवो लाख चालीस हजार उंचलिस) का मुआवजा राशि प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी द्वारा भुगतान किया गया। यह रकम अधिवक्ता बी. के. सिन्हा के द्वारा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के विरोध में मुकदमा लड़कर ब्रिजमनी शर्मा और उनके परिवार को भुगतान कराया गया। उनके पति राजेंद्र प्रसाद शर्मा जिनकी मृत्यु सड़क दुर्घटना में पुलिस लाइन हीरापुर धनबाद थाना क्षेत्र में हो गया था।
57 total views, 3 views today