एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट में दो चचेरे भाइयों में मारपीट का मामला 27 अक्टूबर को बेरमो थाना पहुंचा। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है।
जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी सुरेश कुमार महतो ने अपने चचेरे भाई सीसीएल कर्मी धनेश्वर महतो पर खतियान का कागज देने के लिए घर बुलाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में नावाडीह निवासी सुरेश कुमार महतो ने बेरमो थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि उसका चचेरा भाई धनेश्वर महतो ने उसे खतियान की फोटो कॉपी देने के लिए करगली स्थित रेस्ट हाउस कॉलोनी स्थित आवास पर बुलाया था। खतियान मांगने पर खतियान देने से इंकार करते हुए मारपीट करने लगा।
पीड़ित महतो ने आरोप लगाया है कि रेस्ट हाउस कॉलोनी के रास्ते में भी उसके साथ गाली गलौज के साथ मारपीट किया गया। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो चचेरे भाई ने उसका गला दबाकर पीटने लगा। उसने बताया कि भाई द्वारा पिटाई से उसका नाक जख्मी हो गया। घटना के दौरान कई लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर उसे बचाया।
इधर धनेश्वर महतो ने भी बेरमो थाना में मामले को लेकर आवेदन दिया है। थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करगली गेट में दो चचेरे भाइयों के बीच मारपीट का मामला थाना आया है। पुलिस जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।
218 total views, 1 views today