प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट ओपी के तीन नंबर निवासी गोपाल रजवार और उसके सगे भाई महेश रजवार के बीच घरेलू विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक भाई गोपाल रजवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे पत्नी व स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुचाया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपाल और महेश रजवार दोनों सगे भाई हैं। दोनों के बीच हुए घरेलू विवाद के कारण नौबत मारपीट तक पहुंच गया। दोनों के बीच 29 मई को हुए मारपीट की घटना में गोपाल रजवार बुरी तरह घायल हो गया।
प्राथमिक उपचार के बाद घायल व उसकी पत्नी लिखित आवेदन लेकर थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाया। जिस पर तेनुघाट थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायीक हिरासत में भेजने की बात कही।
327 total views, 1 views today