एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। वासभूमि, आवास, रोजगार आदि की मांग को लेकर 14 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेने हेतु खेग्रामस एवं ममस का जत्था बस से खेग्रामस के ताजपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता के नेतृत्व में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर से पटना रवाना हुआ।
जत्था में मुंशी लाल राय, धर्मेंद्र पासवान, नीलम देवी, रजिया देवी, रजनी देवी, फुल कुमारी देवी, सिया देवी समेत दर्जनों महिला- पुरूष कार्यकर्ता शामिल थे।
मौके पर खेग्रामस नेता प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि पोखरा, तालाब, सड़क किनारे सरकारी जमीन पर बसे दलित- गरीब – भूमिहीन को सरकार उजाड़ रही है। उक्त भूमि को सरकार कौड़ी के भाव कारपोरेट कंपनी को दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बड़े- बड़े माफिया का कब्जा है। उनसे जमीन वापस लेने की हिम्मत सरकार में नहीं है।
उन्होंने कहा कि उजाड़ने से पहले दलित- गरीब- भूमिहीन को सरकार (Government) वासभूमि एवं आवास देकर बसाये। इसके लिए आंदोलन का शंखनाद विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन से शुरू किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी।
519 total views, 1 views today