प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर 16 मई को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी ने बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के दस पंचायत का सघन चुनावी दौरा किया। दौरे के क्रम में प्रत्याशी के साथ आजसू कार्यकर्ताओं के अलावे भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार चुनावी दौरे के क्रम में एनडीए प्रत्याशी सर्वप्रथम चांपी पंचायत से अपना दौरा शुरू किया। इसके बाद खेतकाे, मायापुर, चांदो, अंगवाली दक्षिणी, अंगवाली उत्तरी, चलकरी दक्षिणी एवं उत्तरी पंचायत में चुनावी सभा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा।
इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी ने अंगवाली में मंडपवारी चौक, राजाटांड़, काली मंदिर चौक में जनसंपर्क किया। अध्यक्षता सचिन मिश्रा ने की। प्रायः हरेक सभा में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जनहित, देशहित की दर्जनों योजनाओं का उल्लेख किया।
कहा कि आज पूरे झारखंड प्रदेश में भ्रटाचार चरम पर है। ऐसे ही पीएम के रहते इससे निजात पाया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित समूह से राष्ट्रहित के लिए आगामी चुनाव में अपने पक्ष में समर्थन मांगा।
दौरे के क्रम में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष बिनोद महतो, बेरमो विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मण नायक, अंगवाली मंडल प्रभारी सुभाष महतो सहित मनोज ठाकुर, हिमाचल मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, मनोहर नायक, आशीष नायक, बरूण नायक, संजय कपरदार, हीरालाल केवट, आदि।
बसारत अंसारी, जीतलाल सोरेन, गणेश सोरेन, रामटहल सिंह, ब्रजेश दसौंधी, दामोदर मिश्रा, संदीप मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, आजसू के दीपक महतो, रामटहल नायक, भगवान दास नायक, संजय विश्वकर्मा, महादेव कमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
139 total views, 2 views today