प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो) तेनुघाट अधिवक्ता संघ द्वारा 15 मई को अपने दिवंगत अधिवक्ता साथी के निधन के बाद उनके परिजनों को आर्थिक सहयोग किया गया।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं महासचिव वकील प्रसाद महतो ने संघ के सदस्य शैलेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन पर उनकी धर्म पत्नी उषा सिंह को आर्थिक सहयोग राशि सौंपा।
मालूम हो कि, तेनुघाट अधिवक्ता संघ के सदस्य दिवंगत शैलेन्द्र प्रसाद सिंह का निधन बीते चार मार्च को हो गया था। मगर तब अधिवक्ता संघ द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहयोग राशि दिवंगत सिंह की पत्नी के तेनुघाट में नहीं रहने के कारण नहीं दिया जा सका था। जिसे 15 मई को दिवंगत की धर्म पत्नी को सौंपा गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष मिश्रा तथा महासचिव महतो ने बताया कि अधिवक्ता संघ के द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिवंगत अधिवक्ता साथी की विधवा को आज दे दिया गया है। साथ ही होली महोत्सव पर दिया जाने वाला लाभांश भी दिया जा रहा है। बताया गया कि बार काउंसिल द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी जल्द ही दिवंगत की पत्नी को दिया जाएगा।
मालूम हो कि, दिवंगत अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रसाद सिंह ने वर्ष 1997 से तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में वकालत शुरू की थी। आर्थिक सहयोग देते समय अधिवक्ता सुभाष कटरियार, प्रताप कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राकेश कुमार, प्रसेनजीत चटर्जी सहित अधिवक्ता संघ के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।
146 total views, 2 views today