रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में कमलापुर स्थित सरदार पटेल पब्लिक स्कूल में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर विद्यालय की ओर से 15 मई को विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में चार हाउसों में छात्र-छात्राओं को बांटा गया।
जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में क्रिकेट खेल में डैफोडिल हाउस, जैस्मिन हाउस, लोटस हाउस व डेजी हाउस की टीम शामिल था। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता, बैडमिंटन, कैरम, वालीबाल सहित अन्य खेलों का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया।
खेल प्रतिभागियों में सत्यम कुमार, विनय कुमार, सुशांत कुमार, साकेत कुमार, अनीशा कुमारी, ज्योति, रीति कुमारी, राहुल कुमार, विशाल कुमार, रोशन कुमार, सुनील कुमार का बेहतर प्रदर्शन रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमार ने कहा कि शैक्षणिक सत्र की समाप्ति के बाद बच्चे ग्रीष्मकालीन अवकाश पर चले जाएंगे। अवकाश के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन कर उनके सक्रिय सहभागिता को निखारने व उनकी सामूहिकता की भावना को जगाने के लिए ऐसे प्रयास विद्यालय स्तर पर किया गया।
पटेल सेवा संघ के महासचिव मुरली मनोहर ने कहा कि खेलकूद से शैक्षणिक विकास के साथ-साथ बच्चों का सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास भी करना है। जिससे बच्चे मानसिक रूप से मजबूत बन सके।
मौके पर प्राचार्य सुमन कुमार, शिक्षक राजेश कुमार, बलराम कुमार, अक्षय कुमार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विश्राम कुमार, अजित, नितिश कुमार, मंजु कुमारी, पिंकी कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।
108 total views, 1 views today