इंडिया गठबंधन के माले उम्मीदवार ने चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा माले उम्मीदवार डॉ संदीप सौरभ ने अपने समर्थकों के साथ 15 मई को गिरियक प्रखंड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।

जानकारी के अनुसार माले उम्मीदवार डॉ संदीप ने गिरियक प्रखंड के सकरौल, चोरसुआ, गिरियक, पावापुरी, केरुआ, सकुचीसराय, कोरी बिगहा, सकुचीडीह समेत दर्जनों गांवों का दौरा कर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। जनता के आग्रह पर कई चौक- चौराहों पर जुटे ग्रामीणों को भी उन्होंने संबोधित किया‌।

जनसंपर्क अभियान में उनके साथ भाकपा माले नेता शिवसागर शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सीपीआई के स्थानीय नेता डॉ मनोज कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, राजद नेता रामाशीष चौधरी, मो. तसद्दुक आदि उपस्थित थे।

मौके पर प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार रोकने का वादा करने वाली मोदी सरकार 10 साल जुमलेबाजी में बिता दी। उन्होंने कहा कि जब उक्त मुद्दे पर काम नहीं कर सकी तो हिंदू – मुस्लिम, भारत-पाक कर अपना समय गंवा दी।

सरकार के खिलाफ शुरू लड़ाई रोकने के लिए आरक्षण, लोकतंत्र, संविधान को कमजोर करने की मोदी सरकार द्वारा कोशिश की गई। उन्होंने 2024 लोकसभा चुनाव को बदला लो- बदल डालो का मौका बताते हुए इंडिया गठबंधन के भाकपा माले को भारी मतों से जीताकर लोकसभा भेजने की मतदाताओं से अपील की।

 68 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *