ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) कोयला क्षेत्र सुरेंद्र कुमार झा द्वारा 13 मई को बोकारो जिला के हद में सुदूर नक्सल क्षेत्र पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार डीआईजी झा लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों से मुलाक़ात कर आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किये।
डीआईजी कोयला क्षेत्र झा द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने हेतू बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ललपनिया, जागेश्वर विहार, तिलैया, दनिया, रहावन और झुमरा पहाड़ स्थित बूथों, फ़ोर्स आवासन स्थान, फ़ोर्स मूवमेंट, नक्सलियो के छुपने के स्थान आदि की समीक्षा की।
ग्रामीणों से मुलाक़ात कर क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर भयमुक्त वातावरण में 25 मई को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किये। इस अवसर पर डीआईजी झा के साथ एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद, थाना प्रभारी ललपनिया, जागेश्वर विहार, महुआटांड, रहावन ओपी, जिला पुलिस, जैप के जवान तैनात थे।
82 total views, 2 views today