ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली ने 13 मई को कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षाफल जारी कर दिया है। जिसमें डीएवी तेनुघाट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
जानकारी के अनुसार विद्यालय में दसवीं में पहला स्थान कुंदन पटेल (94.8 प्रतिशत), दूसरा स्थान विद्या रानी (94.2 प्रतिशत), तीसरा स्थान पूर्णिमा प्रिया (93 प्रतिशत), चौथा स्थान आंचल कुमारी (92.6 प्रतिशत), पांचवा स्थान कुमारी अंकिता हलदर (92.2 प्रतिशत), छठा स्थान श्रेयांश डे (91.4 प्रतिशत) तथा सातवां स्थान प्रशांत कुमार (90.8 प्रतिशत) ने प्राप्त किया है।
बताया जाता है कि डीएवी तेनुघाट के बारहवीं विज्ञान संकाय में पहला स्थान संध्या कुमारी ( 87.4 प्रतिशत), दूसरा स्थान तनु गुप्ता ( 87 प्रतिशत) तथा तीसरा स्थान प्रेम कुमार ( 86.8 प्रतिशत) ने प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि, इस विद्यालय से बारहवीं विज्ञान संकाय में कुल 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था।
जानकारी के अनुसार बारहवीं वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान रीत पारिक (78.4 प्रतिशत), दूसरा स्थान रिषभ देव सिन्हा ( 69.6 प्रतिशत) तथा तीसरा स्थान नितेश कुमार (67.8 प्रतिशत) ने प्राप्त किया।
वाणिज्य संकाय में कुल 16 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था।
विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
112 total views, 3 views today