एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। झारखंड के चतरा लोकसभा क्षेत्र का चुनाव काफी संवेदनशील तथा इंडिया गठबंधन के लिए चैलेंज बनता जा रहा है।
इसे लेकर 13 मई को चतरा लोकसभा क्षेत्र के लातेहार जिला के हद में लातेहार प्रखंड के कुंदरी मैदान आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए इंडिया गठबंधन के घटक दल माकपा नेता अयुब खान ने कहा कि कुंदरी में आयोजित चुनावी सभा में महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
उन्होंने बताया कि उक्त सभा को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के स्टार प्रचारक मलिकार्जुन खड़गे, झामुमो के स्टार प्रचारक व् झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, लातेहार और मनिका के विधायक समेत कई दिग्गजो ने संबोधित किया।
118 total views, 1 views today