एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के बच्चों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त कर बेरमो कोलांचल का मान बढ़ाया।
जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय से 12वीं में कुल 262 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें विज्ञान संकाय के 164 तथा वाणिज्य संकाय के 98 छात्र शामिल थे। बताया जाता है कि डीएवी ढोरी के 90 प्रतिशत से अधिक 14 बच्चों ने अंक प्राप्त किया।
वहीं 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ साक्षी सिंह प्रथम, 95.6 प्रतिशत के साथ प्रियांशु मिश्रा द्वितीय तथा 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ अभिजीत कुमार तृतीय स्थान पाकर विज्ञान संकाय में अपना नाम रोशन किया।
इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में सानिया परवीण 93 प्रतिशत के साथ प्रथम, उसरा निगार 92.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा पुनीत कुमार ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बताया जाता है कि विषयवार उच्चतम अंक अंग्रेजी में 97, हिंदी में 82, गणित में 98, भौतिक विज्ञान में 92, रसायन शास्त्र में 99, जीव विज्ञान में 95, कंप्यूटर विज्ञान में 99, सूचना प्रोद्योगीकी में 97, चित्रांकन में 100, अर्थशास्त्र में 95, व्यापार संगठन में 93 तथा लेखा शास्त्र में 92 अंक प्राप्त करने में उक्त विद्यालय के छात्रों ने सफलता हासिल की।
इसी प्रकार इस सत्र के कक्षा दशम में कुल 255 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए। जिनमें 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ आदित्य प्रकाश प्रथम, 96.2 प्रतिशत अंक के साथ ध्रुव कुमार द्वितीय तथा 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः अर्चित कुमार तथा दीप शिखा संयुक्त रुपेन तृतीय स्थान पर काबिज हुए। दशम बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक विद्यालय के 21 बच्चों ने हासिल किया।
विद्यालय के छात्रों की इस सफलता को लेकर डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल पर संतोष व्यक्त किया तथा बच्चों एवं अध्यापकों को साधुवाद दिया।
1,152 total views, 3 views today