क्षेत्रीय नेत्री के जीत का समर्थन देश के प्रधानमंत्री को मिलेगा-गिलुवा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने किरीबुरु स्थित करुवा बस्ती, गाडा़ हाटिंग, प्रोस्पेक्टिंग आदि क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान चलाया गया। खासकर मंगल सिंह गिलुवा जनसंपर्क अभियान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।
इससे कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। ज्ञात हो कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने आम मतदाताओं से भाजपा प्रत्यासी गीता कोडा़ को 13 मई को मतदान करने की अपील की है।
जनसंपर्क अभियान की अगुआई कर रहे भाजपा नेता सह किरीबुरु मुखिया मंगल सिंह गिलुवा ने 12 मई को एक भेंट में कहा कि एनडीए सरकार की वजह से आज देश अर्थव्यवस्था के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।
सभी धर्म-समुदाय के रहिवासी आपसी एकता व भाईचारे के साथ रह रहे हैं। गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास संभव है। अतः क्षेत्रीय नेत्री गीता कोड़ा के जीत का समर्थन देश के प्रधानमंत्री को मिलेगा।
191 total views, 2 views today