गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (बिहार)। बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब लोकसभा चुनाव क्षेत्र के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद के लिए 12 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 घंटे की लंबी रोड शो की।
जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी पटना की सड़कों पर रोड शो करने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। इनके रोड शो रथ पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावे प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद भी थे। रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर लाखों समर्थकों की भीड़ जय श्रीराम के नारे के साथ मोदी को देखने के लिए उतावला थी।
बताया जाता है कि रोड शो खत्म करने के बाद मोदी शहीद स्मारक पर नमन करते हुए रात्रि विश्राम के लिए राजभवन चले गए। दूसरे दिन 13 मई की सुबह पटना हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद वे वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के कुतुबपुर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
ज्ञात हो कि, हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी चिराग पासवान मोदी के सबसे प्रिय युवा नेता हैं, जो मोदी के हनुमान के नाम से जाने जाते हैं।
कुतुबपुर में चिराग पासवान के समर्थन में आयोजित होनेवाली सभा की तैयारी पूरी कर ली गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस सभा में मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर और सारण जिले से बड़ी संख्या में मोदी समर्थक जुटेंगे। इसके लिए वैशाली जिला प्रशासन मुस्तैद है।
221 total views, 1 views today