एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में 11 मई को अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नवम एवं दशम के बहनों के अभिभावकों ने भाग लिया।
गोष्ठी का प्रारंभ मंचासीन अधिकारियों धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, कस्तूरबा विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं अभिभावक बंधु ने दीप जलाकर किया। मौजूद अभिभावकों में मौसमी सिंह ने अभिभावकों का प्रतिनिधित्व किया। अभिभावक गोष्ठी की भूमिका प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने रखी। इसके बाद अभिभावकों की ओर से शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर प्राचार्य रण सुमन सिंह ने विद्या भारती के मूलभूत सिद्धांतों को बताते हुए भैया बहनों के लिए आए सुझाव पर अपना विचार दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आप समय निकालकर आए हैं।
इस सत्र में इस व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे। बहनों के लिए आगामी सत्र में आकर्षक सामग्री उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बताया कि आगामी बोर्ड परीक्षा में कैसे उच्चतम अंक प्राप्त करें, इस पर चर्चा की गई।
अध्यक्षीय आशीर्वचन देते हुए विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि शिशु विकास ही विद्यालय का विकास है। यही हमारा प्रथम लक्ष्य है। धनबाद विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय ने बहनों के सर्वांगिक विकास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न किया गया।
95 total views, 2 views today