रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी ) पूज्य प्रकाश ने 10 मई को कसमार थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र तिरियोनाला हिसीम चौडा बुथ का निरिक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में एसपी ने सभी बूथ की स्थिति संतोषजनक पाया। साथ ही पीरगुल चेकनाका पहुँच कर जानकारी हासिल किया। उन्होंने यहां उपस्थित पुलिस बलों को कई तरह का दिशा निर्देश दिया।
जानकारी के अनुसार एसपी पूज्य प्रकाश ने कसमार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल को देखते हुए थाना प्रभारी भजन लाल महतो की प्रशंसा की। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए अवैध कारोबार पर लगाम लगाने को कहा, ताकि थाना क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके। एसपी ने थाना प्रभारी को निर्भीक होकर काम करने को कहा।
136 total views, 1 views today