एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, महागठबंधन समर्थकों की सक्रियता बढ़ती जा रही है।
इसी क्रम में भाकपा माले के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने 10 मई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के बाघी-आधारपुर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर समस्तीपुर के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी को वोट देकर विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की। जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, एस पी सिंह आदि ने किया।
मौके पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार के जिम्मेवार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ चुनाव मैदान में डटे इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाकर आमजन लोकतंत्र, आरक्षण तथा संविधान को बचाने की ओर अग्रसर हों।
किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने किसानों का लोन माफ करने, एमएसपी लागू करने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि राजद नेता तेजस्वी यादव एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो वादा करते हैं, उसे हर हाल में पूरा करते हैं। उन्होंने किसान-मजदूरों से इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट देकर समस्तीपुर से सन्नी हजारी एवं उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
104 total views, 1 views today