एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग में सड़क के अभाव में मरीज का हाल बेहाल है।
जानकारी के अनुसार चंदवा प्रखंड के हद में कामता पंचायत के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला की आदिम जनजाति और अनुसूचित जनजाति के परिवार सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। उक्त टोले तक एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से बीमार ग्रामीणों की जान जिंदगी और मौत के बीच फंस जाती है।
बताया जाता है कि परहैया टोला रहिवासी 50 वर्षीय डोमन परहैया 9 मई को अहले सुबह अचानक बीमार पड़ गया। वह शारीरिक रुप से काफी कमजोर था। साथ ही वह एक पैर से दिव्यांग है। बीमार डोमन परहैया को करीब साढ़े सात बजे तक 108 एम्बुलेंस की सुविधा मिली, लेकिन चालक एम्बुलेंस को चटुआग सड़क पर ही खड़ी कर दी।
यह कहकर कि सड़क सही नहीं है। एम्बुलेंस परहैया टोला नहीं जा पाएगी। मरीज को यहीं एम्बुलेंस तक लेकर आइये। चालक की बात सुनते ही परिजन व् ग्रामीण परेशान हो गए। मरीज को एम्बुलेंस तक ले जाने के लिए परिजन गांव में मोटरसाइकिल की व्यवस्था करने लगे।
बताया जाता है कि सरहुल कर रहे गांव के महतो ललुवा गंझु और ग्रामीण सनीका मुंडा ने करीब एक घंटे के बाद मोटरसाईकिल की व्यवस्था कर उक्त मरीज को मोटरसाईकिल के सहारे आधे किलोमीटर तक रास्ता तय कर उसे एम्बूलेंस तक पहुंचाया, तब जाकर एम्बुलेंस से मरीज को स्थानिय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी सह कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब कहां बताया कि सांसद आदर्श ग्राम चटुआग के परहैया टोला, पहना पानी, कठुला मुहल्ले में दुर्गम मार्ग के कारण एम्बुलेंस नहीं पहुंच पाती है। इस इलाके के ग्रामीण मोटरसाईकिल तथा खटिया डोली के सहारे एम्बुलेंस तक मरीज को ले जाते हैं।
सड़क के अभाव मे मरीजों को अस्पताल ले जाने में होनेवाले विलंम्ब के कारण कई बार मरीज रास्ते में हीं दम तोड़ देता है। सड़क के अभाव में वाहन गांव तक नहीं पहुंचने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस ओर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
76 total views, 1 views today