प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बेरमो विधान सभा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान के दौरान लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर प्रसाद ने कहा कि वह सांसद बने तो क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा नेता बनकर नही बल्कि बेटा और भाई बनकर करूंगा।
लोकहित अधिकार पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव जितने के बाद योजनाबद्ध तरीके से क्षेत्र मे रहकर जन समस्याओं का समाधान करेंगे।एक प्रश्न के उत्तर मे उन्होंने कहा कि उनकी प्रथम प्रथमिकता गाँव और शहर के हर चौक चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराना होगा। दूसरी प्राथमिक महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को देंगे।
प्रत्याशी ज्ञानेश्वर ने कहा कि बंद कोयला खदानो और उघोगो को चालू कराने के साथ-साथ नए उघोगो तथा कल कारखाने खुलवाकर रोजगार उपलब्ध कराना और पलायन रोकना उनकी प्राथमिकता मे शामिल होगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलो तथा प्राइवेट स्कूलो मे शिक्षा और अस्पतालो मे चिकित्सा मिले, इसकी भी व्यवस्था करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ एलएपी के अब्दुल रज्जाक उपस्थित थे।
153 total views, 2 views today