गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने 9 मई को कहा कि इस बार वैशाली जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
विदित है कि आगामी 13 मई को उजियारपुर लोक सभा क्षेत्र के तहत वैशाली जिला के हद में पातेपुर विधान सभा क्षेत्र में मतदान होगा। वहीं आगामी 20 मई को हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र तथा 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के तहत वैशाली विधान सभा क्षेत्र में मतदान होना है।
वैशाली जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्वयं अभिरुचि लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इस कार्य में स्कूली बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।
140 total views, 1 views today