प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय ने 7 मई को बोकारो जिला के हद में अपने कारगली स्थित आवासीय कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की।
आयोजित प्रेस वार्ता में पांडेय कहा कि गिरिडीह संसदीय चुनाव के इतिहास में पहली बार एक सशक्त और सुशिक्षित प्रत्याशी डॉक्टर उषा सिंह के चुनाव लड़ने से बड़े दलो के प्रत्याशी काफी बेचैन है।
उन्होंने बताया कि डॉक्टर उषा सिंह के पक्ष में क्षेत्र के शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, अभियंता सहित सभी बुद्धिजीवी वर्ग की गोलबंदी होने से दिखावा करने वाले तथा जनता की आकांक्षाओं के विपरीत प्रत्याशी पड़ोसे जाने से आक्रोशित मतदाताओं को जो नोटा का बटन दबाने का मन बना चुके थे, उन्हें अब डॉ सिंह के रूप में मनपसंद प्रत्याशी मिल गया है।
पांडेय ने कहा कि बड़े दलों के प्रत्याशी पैसे से चर्चा मे आने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि डॉ सिंह बिना पैसे के सिर्फ जनसंपर्क से चर्चा में है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सिंह गिरीडीह लोकसभा क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र में अपने काम के कारण पिछले 4 दर्शकों से चर्चित व ख्याति प्राप्त रही है।
उनके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने से क्षेत्र के रहिवासियों में जबरदस्त उत्साह है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2024 में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सर्वकालिक रिकॉर्ड वोट से डॉ सिंह को चुनाव जितवाकर एक नया इतिहास बनाने का काम करेगी।
पांडेय ने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में कल कारखाने और उद्योग लगाने की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन किसी सांसद ने इस ओर कभी ध्यान दिया ही नहीं। जो भी सांसद बने टाइम पास करते रहे। वे जनता की आकांक्षा के अनुरूप कभी काम किया ही नहीं।
वे जनता के बीच किस मुंह से वोट मांगने जा रहे हैं, जनता के सवाल पर उन्हें शर्म आती है कि नहीं यह तो वो जाने। लेकिन संसदीय क्षेत्र की मतदाता सब जानती है। आगामी 25 मई को वैसे निकम्मो को सबक सिखाने के लिए तथा डॉ सिंह जैसी स्वच्छ छवि को सांसद बनने के लिए मतदान करेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में पांडेय ने कहा कि गिरीडीह संसदीय क्षेत्र में जल से भरी दामोदर, कोनार, बोकारो, बराकर सहित कई छोटी बड़ी नदियां और उप नदिया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा मे जल रहता है। गिरिडीह रत्न गर्भा है।
इसके गर्भ में कोयला, अबरख, फायर क्ले, चाईना क्ले सहित कई खनिज भरी पड़ी हैं। इसलिए औद्योगिक कोरिडोर बनाकर बड़े थर्मल पावर प्लांट के साथ कैप्टिव पावर प्लांट, अबरख प्रोसेसिंग प्लांट, फूड प्रोसेसिंग प्लांट, लौह प्लांट सहित कई उद्योगों का जाल बिछाने को प्राथमिकता दिया जाएगा, ताकि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के युवाओं का ना सिर्फ पलायन रुकेगा बल्कि यहां के हर हाथ को काम मिलने के साथ पड़ोसी राज्यों के बेरोजगारों को भी काम मिलेगा।
पांडेय ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सिंह की सराहना करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के सब का विकास करना चाहती है। वे पिछले 4 दशको से ऐसा करती रही है। इसलिए सभी की सेवा करना उनकी आदत बन गई है।
उन्होंने कहा कि डॉ सिंह को विजयी बनाने के लिए महिलायें काफी बढ़ चढ़कर जनसंपर्क में भाग ले रही है। क्षेत्र में जो उत्साह है, उसे देखने से लगता है कि इस बार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा।
102 total views, 2 views today