एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उजियारपुर से राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के पक्ष में 7 मई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मुर्गियाचक चौक से सघन जनसंपर्क अभियान शुरू किया।
जानकारी के अनुसार जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में शामिल कार्यकर्ता सरसौना, बहादुरनगर आदि क्षेत्रों के घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर आलोक कुमार मेहता को विजयी बनाने की अपील की।
अभियान का नेतृत्व ऐपवा समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले के मो. एजाज, मो. कयूम, मुंशीलाल राय, अर्जुन कुमार, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, वीआईपी के फैजान अहमद आदि कर रहे थे।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार के जिम्मेवार मोदी सरकार को इस लोकसभा चुनाव में मतदाताओं ने मजा चखाने का मुड बना लिया है। यहां से राजद उम्मीदवार को जीताकर लोकतंत्र, आरक्षण एवं संविधान बचाने की लड़ाई को सबल बनाना है।
158 total views, 2 views today