साभार/ मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के 4,410 नौकरी के पदों पर 7.9 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं। जिन पदों पर बहाली निकाली गई है वह क्लास चार और तीन स्तर के हैं जिसे शुरुआती स्तर की नौकरी माना जाता है। खबरों के मुताबिक इस बहाली में अनेक ओवर क्वालिफाइड लोगों ने आवेदन किए हैं। इस बहाली के तहत फॉरेस्ट गार्ड, जूनियर क्लर्क, जूनियर एकाउंटेंट जैसे अनेक पद भरे जाएंगे। सबसे अधिक लोगों ने फॉरेस्ट गार्ड के लिए अप्लाई किया है जिसके लिए मिनिमम योग्यता 12वीं पास है। वहीं, जूनियर क्लर्क और जूनियर एकाउंटेंट के पदों के लिए भी 1.7 लाख आवेदकों ने अप्लाई किया है।
महाराष्ट्र सरकार चुनाव से पहले विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े 72 हजार पदों पह बहाली की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। इसी के तहत सरकार ने पहले लॉट में 4,410 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश सरकार 12 हजार पदों पर भी जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। महाराष्ट्र सरकार ने साल 2015 से आर्थिक समस्याओं के कारण बहाली पर रोक लगा रखी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने पिछले साल इस रोक को हटाया और अब बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है।
308 total views, 2 views today