विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मतदाता जागरूकता के लिए बोकारो जिला के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी प्लस टू हाई स्कूल से प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुंदरवर्ती क्षेत्र चतरोचट्टी पंचायत में 7 मई को मतदाता जागरूकता के लिए प्लस टू हाई स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने कई स्लोगन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तैयार की थी, जिसमें ना जाती पर, ना धर्म पर, बटन दबेगा कर्म पर जैसे स्लोगन के नारे लगाये गये। इसमें स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के शिक्षक भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर चतरोचट्टी पंचायत भवन में रहिवासियों ने निष्पक्ष मतदान करने की बात कही। इस दौरान पंचायत के मुखिया महादेव महतो मौजूद रहे। वही दूसरी ओर गोमियां पंचायत के पंचायत भवन में मुखिया बलराम रजक के साथ महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रण लिया कि निष्पक्ष होकर मतदान में भाग लेगी।
235 total views, 2 views today