एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने 6 मई को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर, रहीमाबाद, सरसौना, बंगरा, कोठिया, शादीपुर, मानपूरा आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार माले कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाकर उजियारपुर से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता एवं समस्तीपुर से कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाने का अपील मतदाताओं से किया।
अभियान का नेतृत्व भाकपा माले ताजपुर प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, आइसा के सुनील कुमार आदि कर रहे थे।
मौके पर जनसंपर्क के दौरान उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार के जिम्मेवार मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल कर आरक्षण, लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए अग्रसर होना है।
उन्होंने कहा कि बिना एक्सपेरिमेंट कोरोना टीका कोविशील्ड देकर करोड़ों देशवासियों को मोदी सरकार मौत के मुंह में धकेल दिया है। ऐसी सरकार को पुनः सत्ता सौंपना आत्मघाती कदम होगा।
115 total views, 1 views today