रंजन वर्माकसमार (बोकारो)। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आंदोलनकारी इमाम सफी ने 6 मई को बोकारो में नामांकन दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए परंपरागत तरीके से बेलगाड़ी में पहुंचे डीसी आफिस। उन्होंने झारखंड की परंपरागत विरासत और संस्कृति को बचाने का संदेश दिया। सफी का बैलगाड़ी पर चढ़कर नामांकन करने पहुंचना बोकारो जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
बताते चलें कि आंदोलनकारी इमाम सफी जेपीएससी, जेएसएससी, भाषा खतियान आंदोलन में हमेशा सक्रिय रहे हैं। उक्त आंदोलनों में वे बढ़-चढ़कर नेतृत्व प्रदान करते रहे हैं।
इस अवसर पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी इमाम सफी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन ने लगभग 80 लाख मुसलमानों एक भी सीट न देकर विश्वासघात किया है, जिसका जवाब इस चुनाव में देखने को मिलेगा। मौके पर उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
136 total views, 2 views today