राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता को लेकर विभिन्न सरकारी भवनो में संचालित पार्टी कार्यालयों को खाली करने का निर्देश दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल में डीवीसी भवनो में संचालित भाजपा, आजसू तथा जेबीकेएसएस कार्यालय को खाली करने का पुलिस ने निर्देश दिया है। परियोजना प्रधान ने कहा कि विभाग द्वारा किसी भी राजनीतिक दल को आवास आवंटित नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि, डीवीसी के आवासों में संचालित राजनीतिक दल भाजपा, आजसू तथा जेबिकेएसएस के कार्यालयों को खाली करने का निर्देश स्थानीय बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा दिया गया है। यह आदेश डीवीसी अधिकारियो द्वारा बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में किया गया आवास खाली करवाने से संबंधित शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया गया है।
जिसमे आजसू पार्टी द्वारा लगभग 18 महीनो से, जेबीकेएसएस द्वारा लगभग 6 माह से तथा भाजपा द्वारा लगभग दो वर्षो से डीवीसी आवासों में अवैध कब्जा कर राजनीतिक कार्यालय खोलने की बात कही गई है।
बताया जाता है कि भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, जेबीकेएसएस नेता डॉ दशरथ महतो तथा आजसू नेता को बोकारो थर्मल थाना मे 4 मई को बुलाकर सभी को डीवीसी आवास को जल्द खाली करने का मौखिक आदेश थाना प्रभारी सैलेंद्र सिंह द्वारा दिया गया है, अन्यथा मामला दर्ज कर जबरन आवास खाली करवाने की बात कही गयी है।
इसकी पुष्टि जेबीकेएसएस नेता डॉ दशरथ महतो ने करते हुए कहा कि थाना में उन्होंने स्पष्ट कह दिया है कि भाजपा एवं आजसू का कार्यालय खाली होगा तभी जेबीकेएसएस कार्यालय को खाली करेंगे। भेदभाव होने पर आंदोलन करेंगे।
इस संबंध में डीवीसी बोकारो थर्मल के वरीय प्रबंधक सह परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने कहा कि भाजपा कार्यालय जिस ठेका कम्पनी के नाम से आवंटित थी उसका आवंटन दो वर्ष पूर्व ही रद्द हो चुकी है।
वही आजसू एवं जेबीकेएसएस कार्यालय भी अवैध तरीका से कब्जा किया गया है। जिसकी जानकारी बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय को दिया गया है। इसके बाद हीं डीवीसी की अतिक्रमित आवासो को खाली करवाने का यह कार्रवाई हो रही है।
195 total views, 2 views today