गुवा में इंटर डिपार्मेंट ओपन बॉलीबाल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन

मैच मे मैकेनिक टीम तथा ओपन बॉलीबाल जोड़ा बना विजेता

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा क्लब परिसर के समक्ष मैदान में वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सेल गुवा की मेजबानी में आयोजित प्रतियोगिता खेल टीम के अध्यक्ष मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, खेल टीम सचिव महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी एवं खेल टीम संयुक्त सचिव उप महाप्रबंधक अजय कुमार की अध्यक्षता एवं निगरानी में संचालित किया गया।

जानकारी के अनुसार इंटर डिपार्मेंट वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सेल गुवा मैकेनिक टीम विजेता रही, तथा ओएचपी प्लांट टीम को उप विजेता घोषित किया गया। ओपन बॉलीबाल प्रतियोगिता में आस -पास के माइंस क्षेत्र की 8 टीमों ने शिरकत कर उम्दा प्रदर्शन किया।

Oplus_131072

क्षेत्रीय माइंस की आठ टीमों में सेल गुवा, सेल बोलनी, सेल किरीबुरु, सेल मेघाहातुबुरु, सेरंडा, जोड़ा एवं ठाकुरा गाँव की टीमों के खिलाड़ियों ने रोमांचकारी प्रदर्शन दिखाया। इस ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप जोड़ा की टीम विजेता, सेल किरीबुरु उप विजेता रही। कार्यक्रम के आयोजन में सेल पदाधिकारियों की भूमिका एवं सहयोग सराहनीय रहा।

सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक के मार्गदर्शन में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से सेल कर्मियों में प्रतिस्पर्धा को निखारना एवं उन्हें खुशहाल रखना था। साथ ही माइंस क्षेत्र में खेल व कल्चरल एक्टिविटी में प्रतिभागियों को आगे ले जाना रहा है।

आयोजित प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को अध्यक्ष सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं खेल टीम सचिव सेल गुवा महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी द्वारा सेल के दर्जनो पदाधिकारियों के साथ शील्ड व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य महाप्रबंधक भास्कर के अनुसार वॉलीबॉल मैच प्रतियोगिता टीम वर्क सिखाता है, जो कुछ ही खेल सिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल टीम में कोई भी खिलाड़ी स्टार नहीं बन सकता। किसी भी उम्र में अच्छा वॉलीबॉल तीन हिट के साथ खेला जाता है। वॉलीबॉल टीमें गेंद को बेहतर बनाना सीखती हैं, जो जीवन का एक महान गुण है।

महाप्रबंधक बनर्जी के अनुसार बॉलीबाल प्रतियोगिता खिलाड़ियो के आत्मविश्वास को बेहतर बनाने और तनाव को कम करने का शानदार तरीका है। उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेलने से आपको सकारात्मक भावनाएँ मिलती हैं। वॉलीबॉल का एक और बड़ा लाभ यह है कि दिन-प्रतिदिन खिलाडी इससे बेहतर महसूस करते हैं।

 96 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *