केबी कॉलेज में प्याऊ का शुभारंभ तथा पौधों को दिया गया पानी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जल ही जीवन है, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में राहगीरों के लिए प्याऊ व्यवस्था किया गया। साथ हीं कॉलेज कैम्पस में लगे पौधों को पानी दिया गया।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने केबी कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में एनएसएस यूनिट एक ने गर्मी से निजात के लिए राहगीरों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की। यहां पांच मिट्टी के मटके रखा गया। यह प्याऊ पूरी गर्मी तक लगी रहेगी। साथ ही कॉलेज परिसर के पौधों मे पानी डालने का कार्य एनएसएस स्वयं सेवको द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि पानी को व्यर्थ न बहाएं। भीषण गर्मी मे यही आमजनों, पौधों तथा जीव जंतुओं की प्यास बुझाता है। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि जल ही जीवन है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाना पुण्य कार्य स्वरूप है। चाहे इंसान हो या पौधे। हीट वेव से बचाव पानी की उपलब्धता से ही संभव है।

यहां एनएसएस स्वयं सेवकों ने पौधों को पानी देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पोस्टर के माध्यम से सुमीत कुमार सिंह तथा पोस्टर व् स्लोगन से दानिया फिरदौस ने सन्देश दिया। निबन्ध के माध्यम से तनीषा कुमारी ने संदेश दिया। भाषण के माध्यम से मिलन कुमार गुप्ता ने संदेश दिया। सभी स्वयं सेवकों ने जल ही जीवन है का संदेश देने का कार्य किया।

इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर पुरस्कृत किया जाना है, जिनमें सुमीत कुमार सिंह, तनीषा कुमारी, तनीषा प्रवीण, मो. दिलबर, लक्ष्मी कुमारी, शहजादी शगूफा, दानिया फिरदौस, सूरज देव साव, राजीव कुमार बाउरी, कन्हैया रजवार, प्रथम कुमार, मिलन कुमार गुप्ता आदि शामिल हैं।

मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, प्रो. संजय कुमार दास समेत पुरुष व महिला स्वयं सेवक आदि उपस्थित थे।

 82 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *