एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आचार्य किशोर कुणाल को दलितों की हकमारी करने की जगह अपनी तथाकथित दलित जाति की बहू शांभवी चौधरी को भूमिहार या ब्राह्मण बहुल सामान्य सीट से चुनाव लड़वाना चाहिए। उक्त बातें महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने 29 अप्रैल को प्रेस बयान जारी कर दी।
महिला नेत्री सिंह ने कहा कि इससे यह भी पता चल जाता कि एक दलित बाप और ब्राह्मण माँ की बेटी, एक भूमिहार परिवार की बहू तथाकथित दलित लड़की की स्वीकार्यता इन जातियों के बीच कितनी है।
उन्होंने कहा कि समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से एनडीए की टिकट पर पटना से आकर चुनाव लड़ रही अपनी बहू शांभवी चौधरी के पक्ष में मठ-मंदिर के महंथ-पूजारी आदि के बीच घूम-घूमकर प्रचार करने आये हनुमान मंदिर न्यास के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल के लिए यह शोभनीय नहीं है।
महिला नेत्री सिंह ने कहा कि देश के सर्वोच्च सदन में दलितों- बंचितों की भागीदारी को ध्यान में रखकर सीट को सुरक्षित करने का प्रावधान लाया गया था, लेकिन आज दलितों का हक- अधिकार छिनने, सवाल- आवाज उठाने से बंचित करने के उद्देश्य से सुरक्षित सीट पर भी अगड़ी जातियों की नजर है। यह लोकतंत्र के लिए घातक है। इसे बचाने के लिए लोकतंत्र प्रेमियों को आगे आने की अपील महिला नेत्री ने की है।
164 total views, 1 views today