चार घंटे के भीतर हाजीपुर में दो जगह बैंक लूट, एक की हत्या दूसरा घायल

प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में 29 अप्रैल को चार घंटे के भीतर हुई दो बैंक लूट की वारदात में एक की हत्या कर दी गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। उक्त घटना के बाद से नगरवासियों में दहशत देखा जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र के दिघी कला पश्चिम स्थित बंधन बैंक की शाखा में मोटरसाइकिल सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मचारियों से 87 हजार नगद लूट लिया। साथ ही बैंक कर्मी से एक सोने की अंगूठी, दो मोबाइल और एक सोने की चैन भी छीन ली।

इस लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए, जिसकी सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उक्त घटना 29 अप्रैल को 12 बजे दिन घटित होना बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि सदर थाने की पुलिस दिघी में हुई बैंक लूट की जांच कर ही रही थी कि घटना के चार घंटे बाद बगल के अदल बारी मोहल्ले में स्थित सीएसपी बैंक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने धावा बोलकर लूटने का प्रयास किया। जिसका विरोध सीएसपी संचालक धनेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी किरण देवी ने किया।

अपराधियों ने उन दोनों पर गोली चला दी। इस घटना में पति और पत्नी दोनों अपराधियों के गोली से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान धनेश्वर सिंह की मृत्यु हो गई जबकि उनकी घायल पत्नी किरण देवी का इलाज हो रहा है।

यहां घटना की सूचना मिलने पर हाजीपुर के सदर एसीडीपीओ ओम प्रकाश घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। बाद में आरक्षी अधीक्षक वैशाली हरकिशोर राय भी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे। जैसा अमूनन हर लूट की घटना के बाद पुलिस कार्यवाही करती है। हाजीपुर नगर परिषद क्षेत्र में दीनदहाड़े हुई दोनों लूट की घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है।

और अपराधियों का पता लग रही है। नए एसपी हरकिशोर राय के पदस्थापन के बाद गत एक माह में लूट की घटनाओं में कमी देखने को मिली थी। इस घटना के बाद एकबारगी वैशाली पुलिस के कान खड़े कर दिया है।

ज्ञात हो कि, वैशाली पुलिस सड़कों पर अपराधियों पर नजर रखने के लिए हमेशा जांच अभियान चलाती है, फिर भी बाइक सवार हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देने में सफल होते हैं, जो पुलिस की कार्यशैली में कमी को दर्शाता है।

 337 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *