प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पूर्वी सिंहभूम जिला के हद में कुटी कैरैज कॉलोनी बर्मा माईन्स स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बीते 27 अप्रैल को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त गोष्ठी में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मुरारी सहित बागबेडा संकुल के प्रधानाचार्य रंजय राय, विद्यालय अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सहित कमल कुमार शाल, पूनम सिंह, रिया रजक, खुशबू कुमारी, रेशमा सबा तथा अन्य लगभग एक सौ अभिभावक माता पिता की उपस्थिति देखी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आपस में बच्चों की शिक्षण व्यवस्था तथा उनके खेल-कूद पर विशेष ध्यान रखने को लेकर घंटो चर्चा की गयी। अभिभावकों से कहा गया कि वे भी समय निकालकर अपने बच्चों की ओर ध्यान अवश्य दें।
121 total views, 2 views today