राकोमयू महामंत्री एके झा ने यूनियन के सभी पदाधिकारियों को भेजा पत्र
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन महामंत्री एके झा ने संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पत्र प्रेषित किया है। उक्त पत्र में धनबाद संसदीय क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारियों को कार्य करने का उन्होंने आह्वान किया है।
उक्त बात की जनकारी बेरमो विधायक प्रतिनिधि सह राकोमयू कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने 28 अप्रैल को दी। सिंह ने बताया कि महामंत्री झा द्वारा चुनाव के मद्देनजर 29 अप्रैल को धनबाद में बैठक रखी गई है। उसमें तैयार किए गए विशेष रणनीति से अवगत कराने का कार्य होगा।
सिंह ने बताया कि झा का कहना है कि देश में बेरोजगारी, मजदूर जमात का शोषण, किसानों की अनदेखी जिस प्रकार की जा रही है। इसके भयावह मंजर नजर आने लगा है। आज हर तरफ निराशा के भाव हैं। व्यवसाय ठप्प पड़ा हुआ है। मध्यम उधोग की सांसें धीमी हो गई है। बडे उधोग में बनने वाले सामानों की बिक्री मामूली हो रही है।
बड़े बड़े संस्थान जॉब देने की जगह छटनी के तलवार लटकाए रहते हैं। इसकी वजह से कार्य करने वाले कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित रहते हैं। उनपर क्षमता से अधिक बोझ डालने का कार्य होता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सर्वमान्य नेत्री सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा बहुत सोंच विचार कर धनबाद संसदीय क्षेत्र से अनुपमा सिंह को चुनावी रणभूमि में उतारने का काम किया गया है।
श्रमिक जमात के कदावर नेता रहे दिवंगत राजेंद्र प्रसाद सिंह, राकोमयू के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के घर की सदस्या होने की वजह से अनुपमा सिंह ने काफी नजदीक से श्रमिक जमात की जरूरतों को जानने व समझने का काम की है। इनके सांसद बन जाने से लोकसभा के पटल पर मजदूरों की आवाज बुलंद होगा।
राकोमयू (इंटक) की बैठक ब्लैक रॉक होटल में 11 बजे के बजाए 4 बजे से-ब्रजेंद्र सिंह
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के महामंत्री एके झा, कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि महागठबंधन के धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनुपमा सिंह को जीत दिलाने के लिए सभी कोलियारियों के सचिव, अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव, अध्यक्ष, आदि।
केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी और इंटक के पदाधिकारीगणों से अनुरोध किया गया है कि पहले धनबाद के ब्लैक रॉक होटल में 29 अप्रैल को बैठक दिन के 11 बजे रखा गया था, लेकिन कल्पना सोरेन का नामांकन को लेकर तथा उसमें प्रत्याशी तथा यूनियन के अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह के सम्मिलित होने को लेकर अब यह कार्यक्रम 29 अप्रैल को ब्लैक रॉक होटल में संध्या 4 बजे होना निश्चित हुआ है।
उन्होंने इस असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए कहा है कि सभी पदाधिकारी से आग्रह है कि निश्चित समय 4 बजे उपस्थित होकर अपनी राय दें तथा उम्मीदवार को जीताने में अपना सहयोग दें। बैठक में मुख्य रूप से इंटक के सी पी संतन (रामगढ़), राम प्रीति यादव, वैभव सिंह, मिथिलेश सिंह, बीपी अम्बष्ठ आदि शामिल थे।
68 total views, 1 views today