एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंडिया गठबंधन से जुड़े राजनीतिक दलों के महिला सेल के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 28 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में मथुरापुर स्थित एक कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले की महिला संगठन ऐपवा के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने की।
जानकारी के अनुसार बैठक में बतौर अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष अबू तमीम एवं भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह भी मौजूद थे। बैठक में ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, राजद महिला सेल के पिंकी राय, महिला कांग्रेस के देविता कुमारी गुप्ता, भाकपा महिला सेल की सीता सिंह आदि अपने- अपने विचार व्यक्त की।
बैठक में चुनावी रणनीति के तहत घर-घर चलो अभियान चलाने, महिला संपर्क अभियान चलाने, महिला बैठक करने, पर्चा एवं घोषणा-पत्र वितरण करने, नुक्कड़ सभा करने समेत अन्य निर्णय लिया गया।
मौके पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार एवं लोकतंत्र-संविधान के लिए खतरा बन चुकी मोदी सरकार के खिलाफ समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी एवं उजियारपुर से इंडिया गठबंधन के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता को भारी मतों से जीताकर संसद भेजने की अपील आमजनों से किया गया।
68 total views, 2 views today