डीएवी ज्ञान व विज्ञान के तहत बच्चों में वैज्ञानिक चेतना विकसित कर रही है-प्राचार्या
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 27 अप्रैल को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित एवं लेनिन शान्ति पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकट रामन का जन्मोत्सव दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या की अध्यक्षता में विद्यालय के सीसीए कार्यक्रम के तहत विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन 35 अंक के साथ प्रथम, विवेकानंद सदन 30 अंक के साथ द्वितीय एवं अरविंदो सदन 25 अंक की प्राप्ति से तृतीय स्थान पर रहा।
क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम में डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान या विद्या है जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलती है। उन्होने कहा कि डीएवी संस्था का उद्देश्य बच्चों में न सिर्फ ज्ञान व विज्ञान के प्रति सिर्फ जागरूकता बढ़ाना है, अपितु छात्रों में वैज्ञानिक चेतना भी विकसित करना है।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए स्कूल के जीव विज्ञान शिक्षक अंजन सेन ने वेंकट रमन के जीवन एवं उपलब्धियों पर विचार व्यक्त किया।आयोजित कार्यक्रम के विवरण की जानकारी रसायन विज्ञान शिक्षक अनिरुद्ध दत्ता ने बच्चों को दिया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों मे श्वेता कर्मकार, मोहम्मद अफान, पूजा गुप्ता, मान्यश्री, साक्षी गुड़िया, राजवीर थापा, पवन कुमार, आलिया परवीन, ओम व रोबिन का प्रदर्शन सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में मंच संचालन वरीय शिक्षक पीके आचार्या ने निभाया। उन्होंने बच्चों को विज्ञान विषय के प्रति जिज्ञासा जागृत करने हेतु संदेश दिए। कार्यक्रम के समायोजन में विज्ञान शिक्षकों यथा क्वीज एंकरिंग में शिक्षिका पुष्पाजलि नायक, रंजना प्रसाद व अन्य सहयोगी शिक्षको में राजन उपाध्याय, जयमंगल साव, ज्योति सिन्हा, आदि।
एस के पांडेय व अन्य का अग्रणी योगदान रहा। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक एस बी तिवारी ने देते कहा कि वर्तमान में मानव जीवन को सुव्यवस्थित करने में विज्ञान का चमत्कार स्वाभाविक रूप से देखा एवं स्वीकारा जा सकता है।
109 total views, 1 views today