इंडिया गठबंधन का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में लिए गए कई निर्णय

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। इंडिया गठबंधन का प्रखंड स्तरीय बैठक 27 अप्रैल को समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नगर प्रखंड क्षेत्र के अस्पताल चौक स्थित एक निजी विद्यालय में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक तथा संचालन भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने की।

बैठक में भाकपा माले के मो. एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, वीआईपी के आदर्श कुमार पिंटू, राजद के तबरेज आलम, अजहर मिकरानी, नूर आलम, मो. इसराफिल, मो. फुरकान अली, उमेश कुमार, नौशाद आलम, कांग्रेस के मोईन रजा, फैजान अहमद, नरेश कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में समस्तीपुर से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार सन्नी हजारी एवं उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता के समर्थन में घर-घर चलो अभियान, जनसंपर्क अभियान चलाने, मत प्रतिशत बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्र में बैठक करने, रूट चार्ट के अनुसार उम्मीदवार को क्षेत्र भ्रमण कराने, घोषणा-पत्र वितरण करने समेत अन्य निर्णय लिया गया।

मौके पर महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पलायन रोकने में विफल एवं लोकतंत्र- संविधान के लिए खतरा बन चुकी भाजपा के मोदी सरकार की आलोचना करते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से बेदखल करने की जनता से अपील की गई।

 86 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *