सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। भाजपा ने एक षडयंत्र के तहत लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 400 पार का नारा दिया है, ताकि संविधान को बदला जा सके।
उक्त बाते झामुमो नेता तबारक खान ने 26 अप्रैल को पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा में आयोजित एक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने 10 साल के शासन में जनता को गरीबी, बेरोजगारी और सरकारी संपत्ति को बेचने का काम किया। उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में गीता कोड़ा को भाजपा दुश्मन लगती थी, आज प्यारी लग रही है।
इस तरह के दल-बदलु नेताओं को जनता सबक सिखाएगी।
झामुमो नेता ने कहा कि सिंहभूम की जनता देश की सुरक्षा के लिए इंडिया गंठबंधन को वोट करेगी। इसके लिए झामुमो उम्मीदवार जोबा मांझी को भारी मतों से विजय बनाने की उन्होंने अपील की है। मौके पर दर्जनों झामुमो कार्यकर्त्ता सहित समर्थक उपस्थित थे।
212 total views, 1 views today