आजसू का कार्यकर्ता सम्मेलन

तेनुघाट। तेनुघाट पंचायत भवन में आजसू पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया। आजसू पार्टी केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो के समक्ष दर्जनों ग्रामीणों ने आजसू का दामन थामा। इस कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में श्री महतो ने बताया तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के कारण आज पोस्टमार्टम डिपार्टमेंट बंद पड़ा है। बहुत ही दुर्भाग्य की बात गोमिया विधानसभा के लिए। यंहा के नेताओं ने सिर्फ गोमिया विधानसभा की जनता ओं का विकास में बाधा बन कर रोड़ा की तरह पड़ा है।

नदी घाटी योजना हाई स्कूल प्रोजेक्ट कई वर्षों से बंद पड़ा है जो यहां के बच्चों का भविष्य से जुड़ा है। वहीं करोड़ों रुपए की लागत से आई टी आई भवन बनकर बेकार पड़ा है जिसे माननीय चंद्र प्रकाश चौधरी से बात कर उन्हें शीघ्र ही प्रारंभ कराने की दिशा में प्रक्रिया चल रही है। महुवाताण्ड में रिझु चौधरी महाविद्यालय प्रारंभ किया गया हमारी निरंतर प्रयास है गोमिया विधान सभा में विकास गंगा बहाई गई है। विरोधी नेताओं को अब इस समाज से बाहर निकाल फेंकने की जरूरत है।

जो अब जनताओं को बरगलाने से कम नही चलेगा। उन्होंने बताया कि महुवाताण्ड में 250 महिलाओं को रोजगार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पेटरवार में बिजली व्यवस्था को मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के पहल से पेटरवार को डी भी सी ग्रेड गोला चारगी से जोड़कर विद्युतीकरण को सुदृढ़ किया गया। हमने 60000 लोगों का दिलों में जगह बनाया हूं। सशक्त समाज का निर्माण करने का बीड़ा उठाया है जिसमे निचले दबे कुचले लोगों का सेवा भावना के कारण अपनी सरकारी नोकरी भी त्याग दिया।

मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी की प्रयास से गोमिया, पेटरवार और कसमार में रोड, पुल, पुलिया कि जाल बिछाई है हमारे लिए 2019 बहुत ही महत्वपूर्ण है। पेटरवार गोमिया के किसानों के खेतों में पानी देने का मैंने सपना देखा है 2019 में उसे पूर्ण किया जाएगा और चौड़ा में बांध बनाया जाएगा। इस मौके पर घरवाटांड़ पंचायत मुखिया दीपचंद यादव, राजेंद्र महतो, रत्नेश मिश्रा, नरेश महतो, प्रोफेसर हेमंत महतो, दिना नाथ महतो, रिजवान अंसारी, चिंटू सिंह, मनोज पोद्दार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 


 460 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *